JanjgirChampa Big News : तेंदुआ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता और सहायिका

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के तेंदुआ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिर गया. इस दौरान वहां रखे सामान को लेने गई सहायिका और कार्यकर्ता बाल-बाल बची है.



महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि भवन जर्जर होने से आंगनबाड़ी केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है. पुराने भवन में कुछ सामान है, जिसे लेने कार्यकर्ता और सहायिका वहां गई थी, तभी छत का प्लास्टर गिर गया.

इसे भी पढ़े -  Champa News : महिलाओं को मचान पद्धति से सब्जी बाड़ी की जानकारी दे रही पशु सखी पुष्पा यादव, अपने घर की बाड़ी में खुद बनाई चार प्रकार के मचान

मामले की जानकारी के बाद सुपरवाइजर से जानकारी ली गई है. किसी को कोई चोट नहीं आई है. आंगनबाड़ी केंद्र अभी अन्यत्र जगह संचालित हो रहा है. पुराने भवन में नहीं जाने और बचे सामान को दूसरी जगह रखने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

error: Content is protected !!