जांजगीर-चाम्पा. छग में प्रदेश स्तरीय 3 दिवसीय मानस महोत्सव को फिर से शुरू करने की मांग छग गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने सरकार से की है. शिवरीनारायण में उन्होंने मीडिया से कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 4 बरसों तक प्रदेश स्तरीय 3 दिवसीय मानस महोत्सव कराया, लेकिन सरकार बदलने के बाद इस आयोजन को बंद कर दिया गया है. आगामी दिनों में मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा और मानस महोत्सव को फिर से शुरू करने की मांग की जाएगी.
आपको बता दें, छग में मानस गायन की परिपाटी है. इसी को देखते हुए पूर्ववर्ती सरकार ने 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय मानस महोत्सव की शुरुआत की थी. सरकार बदलने के बाद यह आयोजन बंद हो गया है.