जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर के कुचलने से 12 मवेशियों की मौत हो गई है, वहीं 7 मवेशी घायल हुए है. मामले में अकलतरा पुलिस ने ट्रेलर क्रमांक CG 04 PF 8871 के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. सड़क हादसे में बेजुबान मवेशियों की लगातार मौत हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है. 15 दिन पहले तरौद चौक पर भी 10 मवेशियों की मौत हुई थी.
पुलिस के अनुसार, अमरताल गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचल दिया. इससे 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 मवेशी घायल हुए हैं. पुलिस ने ट्रेलर के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.