कोरबा. जिला जेल ब्रेक के मामले में 48 घण्टे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 25 फीट दीवार फांदकर फरार हुए 4 बंदियों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने 4 फरार बंदियों को पकड़ने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पुलिस ने 50 सुरक्षाकर्मियों को बंदियों की खोजबीन लगाया है. इसके अलावा 2 विशेष टीम भी गठित की गई है. साथ ही, सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये ईनाम की भी घोषणा की गई है.
फिलहाल, 48 घण्टे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बंदियों के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है. फरार बंदियों को पकड़ने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. देखना होगा कि फरार बंदी, कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं ?