Korba Big News : जिला जेल ब्रेक के मामले में 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, तलाश में जुटे 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 2 विशेष टीम भी गठित, DG जेल भी आ चुके हैं कोरबा…

कोरबा. जिला जेल ब्रेक के मामले में 48 घण्टे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक 25 फीट दीवार फांदकर फरार हुए 4 बंदियों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने 4 फरार बंदियों को पकड़ने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पुलिस ने 50 सुरक्षाकर्मियों को बंदियों की खोजबीन लगाया है. इसके अलावा 2 विशेष टीम भी गठित की गई है. साथ ही, सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये ईनाम की भी घोषणा की गई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

फिलहाल, 48 घण्टे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बंदियों के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है. फरार बंदियों को पकड़ने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. देखना होगा कि फरार बंदी, कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं ?

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Action : रेत की अवैध डंपिंग पर बड़ी कार्रवाई, खनिज विभाग की टीम द्वारा जगह-जगह डम्प रेत को महानदी में डलवाई गई

error: Content is protected !!