Korba Elephant : जंगल में नन्हे हाथियों का आराम फरमाते मनमोहक तस्वीर आई सामने, तस्वीर देखकर कहेंगे, वाह…

कोरबा. कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र के केंदई रेंज के सखोदा परिसर के जंगल में नन्हे हाथियों का आराम फरमाते मनमोहक तस्वीर सामने आई है. नन्हे हाथियों के संरक्षण में पहरेदारी करते मादा हाथी भी नजर आई.



दिल छू लेने वाली तस्वीर को केंदई रेंज के रेंजर अभिषेक दुबे ने ली है. जंगल से ली गई, हाथियों के आराम फरमाते वीडियो ने हाथी मानवद्वंद को दरकिनार कर दिया है. आपको बता दे कि इस वक्त कटघोरा वन मण्डल में लगभग 52 हाथियों का दल विचरण कर रहा है और इसी दल की अद्भुत सामने आई है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

error: Content is protected !!