कोरबा. बालको थाना परिसर में अचानक विशालकाय अजगर दिखने से मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया. अजगर के थाना परिसर में दिखाई देने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई.
विशालकाय अजगर की सूचना मिलते ही लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद स्नैक रेस्क्यूर से संपर्क किया गया. अजगर के रेस्क्यू के दौरान अजगर ने रेस्क्यूर के हाथों को भी जकड़ लिया था. फिलहाल, अजगर का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.