जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण की महानदी में आत्महत्या की नीयत से युवक कूद गया, लेकिन पुलिस की सजगता से युवक की जान बच गई है. युवक, बिलाईगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद क्षेत्र में इसकी चर्चा भी है.
जानकारी के अनुसार, युवक के नदी में कूदने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को नदी से बाहर निकाला. फिलहाल, युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, यह पता नहीं चल सका है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन सवाल यही है कि आखिर युवक को क्या समस्या होगी, जिसके चलते उसने जान देने की कोशिश की ? और महानदी में छलांग लगा दिया था.