यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

पामगढ़. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर स्किल सेंटर पामगढ़ में यूथ 4चेंज (CYDA)के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सचिव ,सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ।



जिला कार्यकारिणी को मजबूती से विस्तार करते हुए
अध्यक्ष –सोमेश कुमार , उपाध्यक्ष– अनिता कश्यप ,सचिव –वीरेंद्र रत्नाकर ,सह सचिव –ज्योति मानिकपुरी और कोषाध्यक्ष का पद आत्मा रत्नाकर को जिम्मेदारी दिया गया। जिला कार्यकारिणी का गठन रामेश्वर कुर्रे –जिला समन्वयक (यूथ 4चेंज) के निर्देशन में किया गया ।

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

यह सभी जानते हैं की युवा विकास एवं गतिविधियाँ केंद्र (CYDA) वर्ष 1999 में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत पंजीकृत एक स्वैच्छिक संस्था है। CYDA का कार्य 13 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं पर केंद्रित है ताकि उन्हें सशक्त बनाया जा सके और बदले में समाज में हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान दिया जा सके, विशेष रूप से अधिकार विकास दृष्टिकोण अपनाकर। CYDA जिस मूल अवधारणा पर कार्य करता है, वह यह विश्वास है कि ‘युवा’ एक संभावित शक्ति हैं, जिन्हें यदि सही तरीके से संगठित और निर्देशित किया जाए और उनमें निवेश किया जाए, तो वे सामाजिक परिवर्तन और रूपांतरण के वाहक बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

“जय युवा शक्ति, जय राष्ट्र शक्ति”
युवा विकास से गांव विकास
गांव विकास से देश विकास

error: Content is protected !!