जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद चौक किरारी मोड़ के पास 3 लोगों ने चाकू दिखाकर बाइक सवार युवक से मोबाइल और 5 हजार नगदी की लूट को घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 296, 3(5), 309(4), 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, चोरभट्टी गांव के युवक रिंकू श्रीवास ने बताया कि वह बिलासपुर में सैलून दुकान में काम करता है. देर रात को काम करके वापस अपने घर लौट रहा था, तभी वह तरौद चौक, किरारी मोड़ के पास पहुंचा था कि तरौद गांव के रहने वाले 3 युवकों ने उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये की मांग की.
यहां रुपये नहीं देने पर चाकू दिखाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. फिर उसके पास से मोबाइल और 5 हजार नगदी लूट कर तीनों आरोपी भाग गए. इधर, अकलतरा पुलिस ने लूट करने वाले तीनों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी में जुटी हुई है.