Akaltara Loot : 3 लोगों ने चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए की रुपये की मांग, युवक से मोबाइल और 5 हजार नगदी की लूट, मौके से तीनों आरोपी फरार, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद चौक किरारी मोड़ के पास 3 लोगों ने चाकू दिखाकर बाइक सवार युवक से मोबाइल और 5 हजार नगदी की लूट को घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 296, 3(5), 309(4), 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, चोरभट्टी गांव के युवक रिंकू श्रीवास ने बताया कि वह बिलासपुर में सैलून दुकान में काम करता है. देर रात को काम करके वापस अपने घर लौट रहा था, तभी वह तरौद चौक, किरारी मोड़ के पास पहुंचा था कि तरौद गांव के रहने वाले 3 युवकों ने उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये की मांग की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

यहां रुपये नहीं देने पर चाकू दिखाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. फिर उसके पास से मोबाइल और 5 हजार नगदी लूट कर तीनों आरोपी भाग गए. इधर, अकलतरा पुलिस ने लूट करने वाले तीनों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!