जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के देवरहा गांव के 20 से ज्यादा बदमाशों ने घर में घुसकर तलवार, चाकू, डंडा से हमला किया था. मामले के 3 आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले के प्रमुख आरोपी सतीश यादव उर्फ बाटा, राजेन्द्र पटेल और बल्ली उर्फ प्रांजल समेत अन्य 20 लोग फरार हैं, जिनकी पहचान और तलाश करने जुटी है. गिरफ्तार आरोपी, कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए थे.
दरअसल, देवरहा गांव के लक्ष्मी प्रसाद यादव ने रिपोट दर्ज बताया था कि 9 सितंबर की रात चाम्पा के राजेन्द्र पटेल ने उसे फोन किया और रेत-गिट्टी बिक्री में कमीशन की मांग की और लक्ष्मी प्रसाद ने मना किया तो राजेंद्र पटेल ने अपने 20-25 साथियों के साथ पहुंचकर तलवार, चाकू, डंडे से घर में घुसकर हमला किया था. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 3 आरोपी मनीष हंसेलिया, उमाशंकर यादव और राम केंवट को गिरफ्तार किया है.