Janjgir-Champa Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के पनोरापारा के मोड़ में मुख्यमार्ग पर ट्रेलर ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. हादसे में युवक बबलू कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक दीपक बरेठ की हालत गम्भीर है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है.



हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्जाजाम किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और टीआई पहुंचे. फिर ट्रेलर मालिक की ओर से 50 हजार रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को मिला, इस तरह साढ़े 3 घण्टे बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही.

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

दरअसल, बलौदा की ओर से ट्रेलर जा रहा था और सामने से बाइक में दोनों युवक बबलू कुर्रे, दीपक बरेठ आ रहे थे. इस दौरान पनोरापारा के मोड़ के पास मुख्यमार्ग पर ट्रेलर के किनारे बाइक टकरा गई. हादसे में बबलू कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मुआवजा की मांग को लेकर बलौदा-हरदीबाजार मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!