Janjgir News : हरि लीला ट्रस्ट की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पहला चरण मंगलवार को, विद्यार्थियों में भारी उत्साह

जांजगीर-चांपा. जिले के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रतिस्पर्धात्मक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरि लीला ट्रस्ट, बनारी (जांजगीर-नैला) की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – 2025 का पहला चरण कल 16 सितंबर, दिन मंगलवार से प्रारंभ होगा। इस चरण के अंतर्गत जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसे लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है।



आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न होगी। पहले चरण में विद्यालय स्तर पर परीक्षा ली जाएगी, वहीं दूसरे चरण में विधानसभा स्तरीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अवसर दिया जाएगा। इस संरचना का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मंच उपलब्ध हो तथा प्रतियोगिता का दायरा व्यापक बने।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। दूसरे और फ़ाइनल चरण में में पहुंचने पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹21,000, द्वितीय स्थान को ₹11,000, तृतीय स्थान को ₹5,100 तथा सात सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक विजेता को ₹2,100 की राशि एवं मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्कूल स्तर के सभी विजेता विद्यार्थियों को भी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता विद्यार्थियों में न केवल सामान्य ज्ञान की वृद्धि करेगी बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और यह उनके करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

श्री सुल्तानिया ने यह भी बताया कि सभी विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों और विद्यार्थियों इस नि:शुल्क शैक्षणिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर अधिक से अधिक संख्या में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता युवाओं को प्रेरणा देने के साथ उनके भविष्य निर्माण में भी मार्गदर्शक साबित होगी।

error: Content is protected !!