जांजगीर-चाम्पा. एसपी विजय पांडेय की अनोखी पहल से अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव के धनुहार समाज की महिलाओं को बिहान योजनाओं के तहत जुड़वाकर कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कराया गया. पिछले दिनों महिला कमांडो और अकलतरा पुलिस के द्वारा धनुहार समाज की महिलाओं के खेतों में भारी मात्रा में महुआ शराब को जब्त किया गया था.
धनुहार समाज के लोगों को महुआ शराब बनाने की राह को छोड़ने एवं स्वावलंबन की राह अपनाने के लिए महिलाओं को साबुन, डिटर्जेंट, अगरबत्ती बनाने एवं मत्यस्य पालन की प्रशिक्षण कराया गया. पुलिस विभाग द्वारा सबरिया समाज के अलावा धनुहार समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.