Janjgir News : सखियों को क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र सम्पूर्ण जानकारी हो : डीएमएम, दो जिले की 35 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां ले रही ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गावों में चयनित क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों को क़ृषि और पशुपालन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए, ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गावों में क़ृषि तथा पशुपालन के कारोबार से लोगों की अच्छा आमदनी मिल सके.



उक्त बातें ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थाग में आयोजित 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों को प्रशिक्षण देते हुए जिला पंचायत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के डीएमएम उपेंद्र कुमार दुबे ने ब्यक्त किया। उन्होंने क़ृषि सखी और पशु सखी को गाँव में किस प्रकार से और किन किन विभाग के साथ मिलकर काम करना है। इस विषय पर बिहान क्रेडर्स को विस्तारपुर्वक जानकारी दिया। इसके साथ ही जिला पंचायत के अधिकारी रेशम लाल नामदेव ने बिहान से सम्बंधित योजनाओं तथा निर्धारित समय सीमा में नियमित रूप से कार्य करने की महत्वपूर्ण जानकारी दिया।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में शिक्षक दिवस मनाया गया

संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू के द्वारा बैंकिंग प्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी जा रहीं है। फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा ग्रामीण उद्यमिता विकास के बारे में कई प्रकार की खेल के माध्यम से जानकारी दी जा रहीं है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा क़ृषि के अलावा मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली सह बतख पालन, भेड़ पालन, मधुमक्खी पालन, टीकाकरण, जैविक खाद, कीट नाशक दवाई बनाने, बीज उपचार, भूमि उपचार, पैरा उपचार, मिट्टी परीक्षण, किचन गार्डन, पोषण वाटिका, दस्तावेजीकरण करना, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना व क़ृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र में शासकीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रहीं है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa Big News : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के आरोप का मामला, हिरासत में लिए गए 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की, कल रात में ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई नहीं करने नवागढ़ थाना का घेराव किया था...

प्रशिक्षण में सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक की ठठारी गाँव से पुष्पा चंद्रा, अंजू मैत्री पुटेकेला, राजकुमारी सिदार, संतोषी राज अकलसरा, मनीषा पटेल सोनगुढ़ा,रुखमणि कंवर, पूर्णिमा साहू कोटेतरा,तुलसी बाई कंवर कुधरीटार, कांति राठौर, सुकवारा राठौर लहंगा, शकुंतला साहू, किरण बाई महंत सुंदरेली,धनेश्वरी साहू, गायत्री साहू मानिकपुर, मंजू यादव चारपारा,कविता कंवर सकरेली खुर्द, सुमन कुमारी कंवर सकरेली खुर्द, ममता भैना उदयभाठा, स्थानीय जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक के सिलादेही भुवनेश्वरी श्रीवास, आरती कुर्रे, उषा साहू, प्रेमलता साहू कड़ारी,संध्या टंडन नकटीडीह, शांति जोशी पूनम यादव कपिस्दा, धनेश्वरी साहू, माधुरी साहू सरवानी,बलौदा ब्लॉक के औरई कला से दूरपति बाई केवट, त्रिवेणी बाई पटेल, नवागढ़ ब्लॉक के नेगुरडीह गाँव से उमा कश्यप, बुधवारा भीष्म केरा, शैल कुमारी उदय भाठा, ममता खूंटे, अभिलाषा खुटे करमन्दी,आदि शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara FIR : खिसोरा गांव में बाप-बेटे ने मिलकर घर में घुसकर की मारपीट, सामान में भी की तोड़फोड़, दोनों बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

error: Content is protected !!