Janjgir : नई CSP जांजगीर होंगी सुश्री योगीताबाली खापर्डे, …इन अफसरों के प्रभार में बदलाव…

जांजगीर : हाल ही में निरीक्षक से DSP बनी है, जो ट्रांसफर पर जांजगीर-चांपा आई है. उन्हें पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय (IPS) ने CSP का चार्ज दिया है, जिसमें थाना जांजगीर, चौकी नैला, सायबर सेल, पुलिस कंट्रोल रूम नोडल एवं DSP श्रीमती कविता ठाकुर को IUCAW, बालक विरुद्ध अपराध अनुसंधान इकाई, महिला सेल, परिवार परामर्श व अजाक का नोडल SDOP प्रदीप कुमार सोरी अकलतरा मुख्यालय को उसके वर्तमान नोडल थाना अकलतरा, मुलमुला, बलौदा, चौकी पंतोरा के साथ-साथ थाना पामगढ़ नोडल का चार्ज दिया गया हैDSP जितेंद्र खूंटे के स्थानांतरण पर चले जाने से. वहीं अजाक्स का प्रभार डीएसपी सतरूपा तारम को दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  'जीवनधारा नमामि गंगे' ने रचा इतिहास, IIPA द्वारा प्रशिक्षित होने वाली देश की पहली गैर-सरकारी संस्था बनी, ​नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न

error: Content is protected !!