जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा मेन रोड में ट्रक और स्कोर्पियो में भिड़ंत हो गई. स्कोर्पियो में सवार 4 युवकों को चोट आई है. मामले में पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ BNS की धारा 125(A), 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, जैजैपुर क्षेत्र के मुकुलदेव जांगड़े में बताया कि अपने काम से बिलासपुर गया था. वहां से वापस लौटते समय स्कोर्पियो में उसके 3 अन्य दोस्त भी सवार थे. केरा मेन रोड के पास पहुंचे थे कि सामने बिर्रा से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे स्कोर्पियो में सवार चारों चोट आई थी. स्कोर्पियो का आमने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, नवागढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।