जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने घर आई छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.आरोपी शिक्षक का नाम राजेश्वर जायसवाल है, जो बम्हनीडीह का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, सारागांव थाना क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक राजेश्वर जायसवाल पदस्थ है. शिक्षक के घर में उसकी बेटी के पास छात्रा गई थी, तब शिक्षक ने अपनी बेटी को किसी काम से घर से बाहर भेज दिया. इसके बाद, शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की और जब छात्रा, चिल्लाई तो शिक्षक वहां से भाग गया. रिपोर्ट पर सारागांव पुलिस ने आरोपी शिक्षक राजेश्वर जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.