पामगढ़. एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम पंचायत सेमरिया में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सेमरिया की सरपंच श्रीमती निर्मला कमल साहू द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच राजकुमार साण्डे, सुमान साहू, कीरित राम साहू, कोविंद साहू, संतराम आदि मौजूद रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से श्री नरेंद्र कुमार पांडेय जी विद्यालय (संचालक, विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़) अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य) अखिल शुक्ला (विभाग प्रमुख) आशीष जायसवाल, तुलसी यादव , वीरेंद्र कुमार खुटे, रुक्मणी बरेट, प्राची अवस्थी, राधिका केवट , विजय जांगड़े, ममता , पूजा साहू आदि उपस्थित थे।
साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के रूप में सुरेश साहू, सह कार्यक्रम अधिकारी अंकित तिवारी नेहा खरे की देखरेख में एक दिवसीय शिविर संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का आरंभ स्वामी विवेकानंद जी के शैल चित्रों पर माल्या अर्पण कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवकों के दल द्वारा मंदिर परिसर सड़क मार्ग ग्राम पंचायत आदि जगह पर सफाई अभियान चलाया गया तत्पश्चात ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गई जिसमें युवाओं द्वारा नवयुग का संदेश दिया गया और समाज से यह अपील की गई की स्वच्छता से बड़ा कोई धन नहीं इसीलिए हम सभी को अपने घर के समान गांव को भी साफ सुथरा रखना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रमुख द्वारा समस्त ग्राम जनों का आभार प्रस्तुत किया गया।