जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा स्थित मंझली तालाब के पास गला दबाकर पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी दुर्गा को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या करने प्रयुक्त तकिया को भी जब्त किया है.
दरअसल, पेशे से ड्राइवर सोमराज बड़ाईक ने चाम्पा की महिला दुर्गा से शादी की थी, लेकिन पति द्वारा चरित्र पर शंका कर शराब के नशे में मारपीट करने से वह परेशान थी. आए दिन की मारपीट से परेशान होकर उसने अपने पति का गला दबा दिया था और उसकी हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपी पत्नी दुर्गा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.