सक्ती. हसौद के कॉलेज में पास विद्युत मण्डल की लापरवाही की वजह से खंभे में काम कर रहे 3 कर्मचारी करंट की चपेट में आकर झुलस गए. तीनों घायलों को हसौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जांजगीर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. गनीमत रही, इस बड़ी लापरवाही की वजह किसी कर्मचारी की जान नहीं गई है.
जानकारी के अनुसार, 3 कर्मचारी, मनीष बन्द्रो, रामकुमार यादव और महरसिंह, हसौद के कॉलेज के पास ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इस दौरान सब स्टेशन से अचानक से बिजली की लाइन चालू कर दी गई. विद्युत मण्डल के दूसरे स्टाफ की इस बड़ी लापरवाही की वजह से 3 कर्मचारी करंट की चपेट में आकर झुलस गए.
तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति होने पर तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.