Sakti News : चंद्रपुर में महानदी के तट पर आयोजित महाआरती पूजन में CM की पत्नी ने पूजा-अर्चना की, भाजपा नेता रहे मौजूद

सक्ती. जिले के चंद्रपुर के मां चंद्रहासिनी मंदिर के पास महानदी तट पर महाआरती पूजन कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय शामिल हुई और उन्होंने महाआरती में भाग लेकर पूजा-अर्चना की. प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की.



इस मौके पर सीएम की पत्नी कौशिल्या साय ने कहा कि महानदी के तट पर महाआरती की जा रही है. यह नदी को बचाने, संरक्षित करने के लिए काफी अच्छी बात है. यह परंपरा नई नहीं है, बल्कि यह सदियों से हमारे सनातन धर्म का अभिन्न अंग है. नदियां आदिकाल से ही हमारी आस्था और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : सूने मकान से साढ़े 3 लाख की चोरी का मामला, 13 दिन तक थाना के चक्कर काटने को थे मजबूर, KhabarCGNews में खबर पब्लिश होने के बाद लिखी गई चोरी की रिपोर्ट, पुलिस की कार्य शैली पर उठने लगे थे सवाल

महाआरती कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा भारती, संयोगिता सिंह जूदेव, रूपसिंह देव, मां चंद्रहासिनी मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपती कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक पटेल, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू, नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण महाआरती में भाग लिए है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

error: Content is protected !!