सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के धुरकोट गांव में हाईस्कूल सफाईकर्मी बसंत सारथी कमल फूल निकालते पानी में डूब गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. तालाब में डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए DDRF की टीम को बुलाया गया. फिर DDRF की टीम द्वारा तालाब में रेस्क्यू किया गया, लेकिन शाम होने की वजह से रेस्क्यू बंद किया गया. कल 26 सितंबर की सुबह से तालाब में डूबे सफाईकर्मी की खोजबीन की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, धुरकोट गांव का बसंत सारथी, हाईस्कूल में सफाईकर्मी के पद पर पदस्थ था. वह गांव के तालाब में कमल फूल निकालने गया था. इस दौरान वह तालाब में डूब गया. मौके पर पहुंचकर DDRF की टीम द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. कल 26 सितम्बर को फिर से तालाब में डूबे सफाईकर्मी की खोजबीन की जाएगी.