जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करने वाले आरोपी अजीत कुमार कश्यप को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी अजित कुमार कश्यप के खिलाफ BNS की धारा 296, 299 के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी, बिर्रा क्षेत्र के घिवरा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, घिवरा गांव के युवक अजीत कुमार कश्यप के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी किया था. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अजीत कुमार कश्यप को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.