जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने अत्यधिक तेज आवाज में डीजे चलाने वाले डीजे संचालक प्रशांत पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5, 15 के तहत कार्रवाई की है और डीजे साउंड सिस्टम, माजदा वाहन को जब्त किया है.
दरअसल, सलखन गांव के चंडी चौक निवासी डीजे संचालक प्रशांत पांडेय में द्वारा सीमा से अधिक बहुत तेज आवाज में डीजे को बजाया जा रहा था. इस पर पुलिस ने डीजे संचालक को ऊपर कार्रवाई कर साउंड सिस्टम और वाहन को जब्त किया है.