Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान माला का आयोजन

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वयं सेवकों ने साइबर सुरक्षा पर अपनी बात कही जिसमें आयुषी साहू(बीएससी) तृतीय सेमेस्टर ने अपनी व्याख्यान में साइबर अपराध कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क या डेटा के खिलाफ किया गया अपराध को बतलाया गया।उमेश कुमार खूंटे के द्वारा साइबर सुरक्षा पर अपनी बात रखी.



इसी क्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री दुर्गा टंडन जी साइबर सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को अनधिकृत पहुंच, उपयोग, प्रकटीकरण, व्यवधान, संशोधन या विनाश से बचाने के के लिए है । साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया कि यह हमारे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई, जैसे कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, सॉफ्टवेयर अपडेट करना, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करनाने की बात कही गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द कुमार ने व्याख्यान साइबर सुरक्षा पर अपनी सजगता ही बचने का सार्थक उपाय है बतलाया और व्यक्तिगत खातों में मजबूत पासवर्ड लागू करने के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने सरकारी पोर्टल और हेल्पलाइन पर साइबर अपराधों की ऑनलाइन रिपोर्ट करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

इस कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी, डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, दुर्गा टण्डन,श्वेता सिंह चंदेल, संध्या सिंह, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, राहुल राठौर,अर्जुन दास मोहले,संजना भास्कर,सोनम साहू,सरिता पटेल,प्रिया खरे,श्रद्धा राठौर,भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप,अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,हितेश्वरी कश्यप, कृष्णकांत चंद्राकर,समरीन मिर्जा,मनीष गंधर्व,आकाश दास,नीरज निर्मलकर,बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप,राजेश कश्यप, एवं छात्र/छात्राओ के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह था। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो अरविंद कुमार मिरी एवं मंच का सफल संचालन प्रो राहुल राठौर के द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!