जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अधेड़ भागबली पटेल ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मृतक की पत्नी पिछले 2 माह से मायके में रह रही थी. मृतक शराब पीने का आदी था.
जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार गांव का 50 वर्षीय भागबली पटेल ने अपने घर में अज्ञात कारण जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. उसके बेटे को पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.