Bilaspur Big News : गन दिखाकर रील बनाना बदमाशों को महंगा पड़ा, 5 गिरफ्तार, निकाला गया जुलूस, पिस्टल, एयर गन और चाकू जब्त…

बिलासपुर : बिलासपुर में गन दिखाकर रील बनाना, बदमाशों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने 5 बदमाश लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शम्भू यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला. ये बदमाश, हथियार लहराकर रील बनाते हुए दहशत फैला रहे थे.



पुलिस ने बदमाशों से 1 पिस्टल, 1 एयर गन, 1 चाकू, बेसबॉल स्टीक और बुलेट को जब्त किया है. आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शम्भू यादव और शिवम मिश्रा के खिलाफ पहले से कई गम्भीर अपराध दर्ज है. पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों की तलाश थी और ट्रैक कर रही थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : हरि लीला ट्रस्ट का ‘सफलता संकल्प उत्सव 2025’ भव्य रूप से संपन्न, मंच से भारत के भविष्य का हुआ सम्मान, इतिहास रच गया “सफलता संकल्प उत्सव 2025” - ज्ञान, प्रेरणा और सम्मान का सबसे बड़ा मंच बना जांजगीर

ये बदमाश उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर, बनारस, इलाहाबाद समेत अन्य शहरों में छिपते हुए बार-बार लोकेशन बदल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ट्रैक कर बनारस से लौटते वक्त रतनपुर के पास बदमाशों को पकड़ा और पिस्टल समेत अन्य हथियार को बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!