बिलासपुर. तिफरा की सब्जी मंडी, शराब दुकान के पास युवक की हत्या का मामला सामने आया है और 1 अन्य युवक घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है. हत्या की वारदात के बाद पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, चखना दुकान के पास शराब की बिक्री हो रही थी. यहां ज्यादा रेट को लेकर विवाद हो गया. फिर विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक की मौत हो गई, दूसरा घायल है.
दअरसल, तिफरा सब्जी मंडी के पास एक दुकानदार ने देखा कि 2 लोग खून से लथपथ पड़े थे. एक युवक साहिल खटीक की मौत हो गई थी, दूसरा युवक किशन यादव घायल था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिर पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.