CG Accident News : भीषण सड़क हादसा…महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, कार छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चाल्हा मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार है। धरमजयगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



तीन को एक साथ लिया चपेट में

घटना तकरीबन 12:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ के चाल्हा मार्ग में आज दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी ओर से पैदल जा रही एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला को रौंदने के बाद सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं, हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : खरौद की ज्वेलरी दुकान में पहुंचे 2 बदमाश, पहले चेन देखी, फिर छिनकर भाग गए 30-35 लाख रुपये की सोने की चेन, CCTV में कैद बदमाश...

कार छोड़ ड्राइवर फरार
घटना में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। कार का नंबर सीजी 13 बीई 1283 है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सारंगढ़ जिले के रहने वाले हैं और धरमजयगढ़ में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जिले भर में आज 11 नवंबर को पुलिस की विशेष चेकिंग, इन जगहों में तैनात रहेगी पुलिस... जिले में आज यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर..., हेलमेट नहीं पहनने और इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, SP ने जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया... जानिए डिटेल में...

error: Content is protected !!