जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में महिला से गैंगरेप के मामले पुलिस ने 7 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सभी आरोपी, चाम्पा के घोघरानाला के रहने वाले हैं. CCTV से आरोपियों की पहचान हुई है और मामले की जांच में पुलिस की कई टीम लगी थी. महिला के SP ऑफिस पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. महिला के थाना पहुंचने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने गम्भीरता से नहीं लिया था, फिर पीड़ित महिला, जांजगीर में SP विजय पांडेय से ऑफिस में मिली थी. इसके बाद, महिला की मेडिकल जांच कराई गई थी और पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की थी.



दरअसल, घटना 28 सितम्बर की देर रात की है. महिला, अपने घर पैदल जा रही थी. इस दौरान बाइक से युवक आए और उसे पकड़कर ले गए थे. फिर उसके साथ गैंगरेप किया था. दूसरे दिन 29 सितम्बर को महिला, चाम्पा थाना गई थी तो मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे यह कह दिया कि जाओ, आरोपियों को पकड़कर लाओ, फिर एफआईआर करेंगे. इसके बाद, पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंची थी और घटना से एसपी विजय पांडेय को अवगत कराया था. फिर पुलिस सक्रिय हुई थी और महिला की मेडिकल जांच कराई गई.
इस दौरान गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस की कई टीम, जांच में जुटी थी और अब चाम्पा पुलिस ने 7 आरोपी प्रदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्णा खूंटे, अनिल महिलांगे, सूरज टण्डन, दीपेश कुर्रे और शानू मिर्झा को गिरफ्तार किया है. इसके बाद, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



