Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया…

जांजगीर-चाम्पा. नैला स्टेशन के आगे मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार पति-पत्नी गिर गए और कुचलने से पत्नी की मौत हो गई. स्कूटी चला रहा पति बाल-बाल बचा है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया है. मामले में नैला उपथाना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



दरअसल, चाम्पा क्षेत्र के उच्चभिट्ठी गांव से पति सम्मेलाल, अपनी पत्नी अमृता बाई के साथ स्कूटी में सवार होकर बलौदा के ठड़गाबहरा जा रहे थे. वे नैला में स्टेशन के आगे मुख्यमार्ग से जा रहे थे, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और गिरने से स्कूटी में पीछे बैठी पत्नी अमृता बाई पहिए के नीचे आ गई. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी चला रहा पति सम्मेलाल बाल-बाल बचा है. मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!