जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के रमन नगर में जुआ फड़ पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छापा मारा और 6 पटवारी समेत 8 जुआरी को गिरफ्तार किया है. जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिष सर्वे बिलासपुर, पटवारी गोविंद कंवर कोरबा और उमेश पटेल सक्ती जिले में पदस्थ हैं, वहीं हेमचन्द तिवारी, राहुल प्रताप सिंह और देवेश अम्बष्ट जांजगीर क्षेत्र के पटवारी हैं. 1 जुआरी हरीश सिंह ऑपरेटर है तो रवि राठौर जांजगीर का रहने वाला है. पुलिस ने जुआरियों से 40 हजार नगद, 6 मोबाइल, 2 कार और 2 स्कूटी को जब्त किया है. जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रमन नगर में रवि राठौर के घर जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 6 पटवारी समेत 8 जुआरियों को पकड़ा. पुलिस की टीम के पहुंचते ही मौके पर हड़कम्प मच गया था.






