जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं से पुताई कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुताई कराते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद, DEO ने प्राचार्य को नोटिस जारी किया है और पामगढ़ BEO को जांच के निर्देश दिए हैं. DEO अशोक सिन्हा ने कहा है, मामला संज्ञान में आया है, जिसने भी लापरवाही बरती है, उस पर कार्रवाई होगी.
डोंगाकोहरौद गांव के शासकीय स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा पुताई करते वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दी है. अब देखने वाली बात होगी, DEO इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, क्योंकि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है ?