कसडोल. कसडोल विकासखंड के सभी 8 जोन में सांसद खेल महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का उत्साह देखने योग्य रहा. महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
जोन चांदन में हुआ शुभारंभ समारोह – जोन चांदन में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुसुम पैकरा अध्यक्ष, जनपद पंचायत कसडोल, देवानंद नायक उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत कसडोल, दामिनी कुंजाम सभापति, जिला पंचायत बलौदा बाजार, अनिता पोर्ते सभापति, जनपद पंचायत कसडोल, जान कुंवर मिरी सभापति, जनपद पंचायत कसडोल, भगत नायक पूर्व जिला मंत्री भारत दीवान उपाध्यक्ष, अनु.जन.ज.मोर्चा बलौदा बाजार, रूपा पैकरा भाजपा कार्यकर्ता, मोहित राम डडसेना अध्यक्ष, सहकारी समिति रिकोकला, सुनील दीक्षित मंडल बया की गरिमामयी उपस्थिति रही. मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
छेरकापुर जोन : खेल भावना और उत्साह का संगम
ग्राम पंचायत छेरकापुर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया. इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि विनय साहू, जनपद सदस्य रामबाबू पटेल, उपसरपंच पंकज साहू, सचिव दीनदयाल साहू, जितेंद्र साहू एवं प्राचार्य सेजेस छेरकापुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. अमेहरा, केसला, बिनौरी, छड़िया, छेरकाडीह, कोसमंदा, कोनारी, तिल्दा, गदहिडीह, मल्लिन, लच्छनपुर और ठेलकी ग्राम पंचायतों से जनप्रतिनिधि, सचिव एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से पूरा मैदान खेल भावना से गूंज उठा.
दतान जोन : युवाओं में जोश और उमंग
दतान जोन (पलारी) में रविवार को सांसद युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक योगेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्षअनु.जाति मोर्चा, दुर्गा महेश्वर, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार वर्मा, अध्यक्ष मंडल पलारी पवन वर्मा, जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव, एसडीएम दीपक निकुंज, बीएओ नरेश वर्मा, सीओ पन्नालाल ध्रुवे, प्राचार्य मनोज वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
अतिथियों ने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी लेकर स्वस्थ, अनुशासित एवं नशामुक्त समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. महोत्सव का उद्देश्य और महत्व यह आयोजन “फिट इंडिया मूवमेंट” एवं “खेलो इंडिया” अभियान की भावना से प्रेरित है. इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें जिला एवं संसदीय स्तर तक अवसर देना है. अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में प्रतिस्पर्धा और ऊर्जा का संचार करते हैं, साथ ही समाज में एकता, सहयोग और भाईचारे की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं.
सांसद खेल महोत्सव – खेल, उत्साह और एकता का प्रतीक कसडोल के सभी जोनों में सफल आयोजन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, अधिकारीगण एवं ग्रामीणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.