सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के आमनदुला गांव में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जसगीत प्रतियोगिता फाइनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मातारानी की पूजा-अर्चना के साथ की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत जिलाध्यक्ष एवं मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष कवि वर्मा मौजूद थे. जसगीत प्रतियोगिता में 16 जसगीत पार्टी ने भाग लिया. जसगीत पार्टीयों के द्वारा मनमोहक गायन की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गतवा को 21 हजार रुपये, द्वितीय स्थान बोरसी को 15 हजार रुपये, तृतीय स्थान लिमतरा को 10 हजार सहित अन्य जसगीत पार्टी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर जनपद पंचायत के जिलाध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. समस्त कामनाओं की पूर्ति सुख, सौभाग्य प्राप्ति के लिए नवरात्रि में माता के रूपों की आराधना की जाती है. जसगीत प्रतियोगिता आयोजन होने से युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति एवं परंपरा से परिचित होने का अवसर मिलेगा. यह प्रतियोगिता, न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देती है, बल्कि नवरात्रि के उत्सव को और अधिक जीवंत बनाती है.