Sakti News : सांसद कमलेश जांगड़े ने सक्ती के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में डायलिसिस मशीन का किया शुभारंभ, जिलेवासियों को अब मिलेगी डायलिसिस मशीन की सुविधा, नपा अध्यक्ष, भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सक्ती. सांसद कमलेश जांगड़े ने सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) में डायलिसिस मशीन का औपचारिक उद्घाटन किया. इस सुविधा से अब सक्ती जिले के किडनी रोगी मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. पहले मरीजों को इलाज के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था, जिससे समय, श्रम और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ते थे, लेकिन अब सक्ती जिले में ही डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्ध होने से आमजन को बहुत सुविधा होगी.



डायलिसिस मशीन के शुभारंभ अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्म दिवस के अवसर पर डायलिसिस मशीन का शुभारंभ किया गया है. उन्होने कहा कि एम.सी.एच. अस्पताल को भविष्य में और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे है. जिला अस्पताल बनाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही इसकी सुविधा भी जिलवासियों को मिलेगी. वर्तमान में कम समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती और एम.सी.एच. अस्पताल में जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज सक्ती नगर सहित जिले के लिए गौरव की बात है कि आज डायलिसिस मशीन का शुभारंभ हुआ है. जिले में और भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचन्द्र, जिला पंचायत जांजगीर उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष भरत यादव, राम नरेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थेे.

error: Content is protected !!