सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घुसे आरोपी चोर राजेश संवरा को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 331(4), 62 के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी, आमनदुला गांव का ही रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, आमनदुला गांव के जानकी प्रसाद साहू ने बताया कि चोरी करने की नीयत से उनके घर में एक व्यक्ति छत के रास्ते से घुसा था. उसके घर वालों ने आरोपी चोर राजेश संवरा को पकड़कर मालखरौदा पुलिस को सौंप दिया.
इधर, मालखरौदा पुलिस ने आरोपी चोर राजेश संवरा को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.