जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में सार्वजनिक जगह से धारदार हथियार को लहराने वाले आरोपी भीम सारथी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी भीम सारथी में खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी युवक के कब्जे से धारदार हथियार को जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट के पास एक युवक भीम सारथी के द्वारा धारदार हथियार से आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाया जा रहा है. इससे लोगों में डर का माहौल है. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी भीम सारथी के कब्जे से धारदार हथियार को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है.