Akaltara News : बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के स्वयंसेवक का साहसिक शिविर के लिए हुआ चयन, मनाली में 27 नवंबर से 6 दिसंबर को होगा आयोजन

अकलतरा. बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के स्वयंसेवक उमेश कुमार खुंटे पिता गेन्दराम खुंटे का चयन साहसिक शिविर के लिए हुआ है, जो 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित किया जाएगा. इस साहसिक शिविर में रिवर राफ्टिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ शामिल हैं. उमेश कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक रहे हैं और उन्हें इस योजना में उनके योगदान के लिए बी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. यह उनके समर्पण और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है. उमेश कुमार के प्रयासों से क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है. ग्रामवासियों में स्वच्छता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिससे क्षेत्र की स्थिति में सुधार हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल से लगातार पाँच वर्षों से स्वयंसेवक साहसिक शिविर और राज्य स्तरीय कैंप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. यह महाविद्यालय की प्रतिष्ठा और छात्रों की सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है. महाविद्यालय परिवार की ओर से उमेश कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमें विश्वास है कि उमेश कुमार इस साहसिक शिविर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!