जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में बेतहाशा बिजली बिल को लेकर पार्षदों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विद्युत मण्डल का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. यहां विद्युत मण्डल के अफसरों को ज्ञापन सौंपा गया और अधिक बिजली बिल पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान चाम्पा नपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे.



बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से कई गुना ज्यादा बिल आ रहा है. इस वजह से बिजली बिल पटाने में दिक्कत हो रही है. यह समस्या खत्म नहीं होगी तो बिजली बिल पटाना बंद कर देंगे.






