सक्ती. हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में ‘सरस्वती सायकिल योजना’ एवं बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत की सदस्य सुशीला सिन्हा के हाथों बालिकाओं को सायकिल प्रदान किया गया. इस तरह अब छात्राएं, कम समय में आसानी से सायकिल से स्कूल आ जा सकेगी. सायकिल मिलने से सभी छात्राओं ने प्रसन्नता जाहिर की. इसके अलावा बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं ने द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया, जिसमें अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया है.



इस मौके पर जिला पंचायत की सदस्य सुशीला सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में लिए सरस्वती सायकिल योजना की शुरुआत की है. यह एक महत्वकांक्षी योजना है. सायकिल मिलने से दूर से आने वाली छात्राओं के लिए काफी फायदा होगा.
कार्यक्रम में संपूर्णानंद मिश्रा, नरसिंह साहू, देवलाल कश्यप, शत्रुघन यादव, शिवम जायसवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू, प्राचार्य, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.






