JanjgirChampa Arrest : 6 क्रेशर से तांबा तार की चोरी करने वाला मुख्य आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 20 किलो जला तांबा जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने 6 क्रेशर से तांबा तार की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी आदतन चोर राजेन्द्र साहू और चोरी का सामान खरीदने वाले शेख रिजवान को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी किरारी गांव और खरीददार, कोरबा जिले के कटघोरा का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव में आंगनबाड़ी सहायिका और मितानिनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ, जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष हुए शामिल, शॉल, श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के मुकेश जैन ने बताया कि उसकी किरारी के क्रेशर प्लांट और अन्य 5 लोगों के क्रेशर प्लांट से अज्ञात चोर ने 15 सौ 20 मीटर की तांबा तार की चोरी कर ली थी. फिर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

जांच के दौरान पुलिस ने आदतन चोर राजेन्द्र साहू और तांबा तार के खरीददार शेख रिजवान को गिरफ़्तार किया है. आरोपियों से 20 किलो जला तांबा तार को जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा में 20 लाख की लागत से निर्माण होने वाले बालक छात्रावास के अहाता निर्माण का जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू, सरपंच राजू साहू ने किया पूजा-अर्चना, निर्माण कार्य प्रारंभ

error: Content is protected !!