जांजगीर-चाम्पा. खरौद में ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात हुई है. बाइक सवार 2 बदमाशों ने 20-25 सोने की चेन से भरे डिब्बे को छिनकर भाग गए. सोने की चेन की कीमत 25 से 30 लाख है. दोनों बदमाश, CCTV में कैद हुए हैं. लूट की वारदात के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों बदमाश, बाइक से बिलासपुर की ओर भागे हैं.



दरअसल, खरौद के शुकुलपारा में मनोज सोनी की ज्वेलरी दुकान है, जहां बाइक से 2 बदमाश पहुंचे. यहां 1 बदमाश, दुकान के भीतर गया और दूसरा बाइक में बैठा था. यहां दुकान अंदर 20 मिनट तक एक बदमाश ने सोने की अलग-अलग चेन देखी, फिर अचानक 20-25 सोने की चेन से भरे डिब्बे को लूटकर भाग गया. लूट की वारदात के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.






