जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के कोसा गांव के आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया है और सरहदी जिलों से बाहर जाने आदेश जारी किया गया है. एसपी के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने जिलाबदर के लिए आदेश जारी कर दिया है, जिसे बदमाश से पुलिस ने तामील भी करा लिया है. आपको बता दें, आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन के खिलाफ 16 आपराधिक और 21 प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज है. इसे देखते हुए जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. 









