ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम संस्था के प्रार्थना प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। इस उपलक्ष्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को सरदार वल्ल्वभ भाई पटेल के जीवनी के बार में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई साथ ही यह बताया गया कि देश के विकास में पटेल जी का महत्पूर्ण भागीदारी रही।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : खरौद की ज्वेलरी दुकान में पहुंचे 2 बदमाश, पहले चेन देखी, फिर छिनकर भाग गए 30-35 लाख रुपये की सोने की चेन, CCTV में कैद बदमाश...

इस अवसर पर हमारी प्रतिबद्धता को बढावा देने व सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिये समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय एकता के लिये शपथ ग्रहण किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय एकता के लिये दौड़ का आयोजन खेल मैदान में किया गया। जिसमें कक्षा सातवीं से बारहवीं तथा विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ भाग लिया। दौड़ उपरांत बच्चों ने राष्ट्रीय एकता के हर्ष को अपने करतल ध्वनि के साथ अभिव्यक्त किया। कक्षा में डिजिटल बोर्ड द्वारा बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर अधारित फिल्म दिखाई गई एवं परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जिले भर में आज 11 नवंबर को पुलिस की विशेष चेकिंग, इन जगहों में तैनात रहेगी पुलिस... जिले में आज यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर..., हेलमेट नहीं पहनने और इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, SP ने जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया... जानिए डिटेल में...

error: Content is protected !!