



सक्ती. नगर पंचायत नया बाराद्वार में ‘निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर’ कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष विभाग जांजगीर-चाम्पा के द्वारा किया गया. शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा ने किया. शिविर में 4 सौ 10 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. शिविर ने आयुर्वेद दवाइयों से होने वाले फायदों के बारे में बताया कि पहले के समय आयुर्वेद पध्दति से लोगों का इलाज कराया जाता था.
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि नगर पंचायत नया बाराद्वार द्वारा लगातार लोगों के हित के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों बताया जा रहा है कि किस तरह से योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. आज यहां स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है.
इस अवसर पर नगर पंचायत नया बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे, जिला चांवल संघ अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गेन्दराम मनहर, पार्षदगण सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.






