



जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के चाम्पा में तहसीलदार प्रशांत पटेल की टीम ने रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रैक्टर पकड़ा है, वहीं अवैध भंडारित 55 ट्रिप रेत को भी जब्त किया गया है. कार्रवाई के बाद रेत माफिया में हड़कम्प है. कल भी चाम्पा एसडीएम और जांजगीर तहसीलदार ने 1 JCB, 6 हाइवा पर कार्रवाई की थी. आपको बता दें, जिले की हसदेव नदी में रेत उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. इस शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.






