Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

जांजगीर-चांपा. होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ।



जिले के होनहार क्रिकेटर मो. असद ने बीते छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के लीग मैचों में कप्तान की भूमिका निभाते हुये सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर 14 जांजगीर की टीम को फाइनल में पहुंचाया, जिनका पहला मुकाबला बिलासपुर जैसी बड़ी टीम से हुआ, जिसमें कप्तान मो. असद ने शानदार 81 रनों की पारी खेलते हुये 242 रनों का लक्ष्य बिलासपुर टीम को दिया, जिसमें बिलासपुर की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुये अपने लक्ष्य के नजदीक ही थी, तभी जिला जांजगीर-चांपा के कोच राजेश राठौर एवं आदित्य यादव के द्वारा कप्तान मो. असद को प्रोफेसनल विकेट कीपिंग को हटाते हुये बॉलिंग करवायी, जिन्होने अपने शानदार बॉलिंग करते हुये 04 ओव्हर में 08 रन देकर 04 विकेट लिये, जो बिलासपुर जैसी बड़ी टीम अपना पहला मैच नॉक आउट होने से बाहर हुये। इसी प्रकार कवर्धा एवं धमतरी को लीग मैच में हराकर जिला जांजगीर-चांपा अपने पूल में टॉप में रहा, जिनका सेमीफाइनल पुनः धमतरी से हुआ, जिसमें मो. असद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें शानदार 35 रन की पारी खेलते हुये 05 विकेट लेकर धमतरी को हराकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया, जिनका फाइनल मे मुकाबला रायगढ़ से हुआ, रायगढ़ से टॉस हारने पर जांजगीर-चांपा पहले बल्लेबाजी करते हुये 72 रनों में सिमट गई, जिसमें कप्तान मो. असद ने 43 रन की पारी खेली।जो फाइनल आसानी से कम लक्ष्य रहने से रायगढ़ विजेता रही इसी प्रकार लीग मैच एवं फाइनल तक मो. असद ने 160 रन एवं सभी मैचों में 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूनार्मेट रहे।
जिसे देखते हुये छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने जिला जांजगीर-चांपा के एक मात्र खिलाड़ी मो. असद को प्लेट कम्बाईंट (CSCS)में चयन किया गया, जो 12.11.2025 से रायपुर में 05 दिवस का कैंप लिया गया.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

error: Content is protected !!