JanjgirChampa Arrest : प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने कॉलेज के प्रोफेसर का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल है. पुलिस ने बाइक और 5 मोबाइल को भी जब्त किया है. बदमाशों ने प्रोफेसर के खाते से 14 लाख निकलवा लिया था, लेकिन राहत की बात रही कि बैंक में रुपये जमा कर दिए गए.



इसे भी पढ़े -  Janjgir RoadBlock FIR : मजदूर के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने वाले जनपद सदस्य और सरपंच समेत 10 नामजद लोगों एवं अन्य के खिलाफ FIR, जांजगीर का मामला...

दरअसल, खरौद कॉलेज के प्रोफेसर रामकुमार कंवर को फोन करके खरौद बुलाया गया, फिर बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. फिर मारपीट कर प्रोफेसर का न्यूड वीडियो बना लिया और 25 लाख रुपये की मांग की. बदमाशों ने धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस अलर्ट हुई और नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों करण दिनकर, अरुण मनहर, श्याम सिन्हा और कार्तिकेश्वर रात्रे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : भारी वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, जांच में जुटी बलौदा पुलिस

error: Content is protected !!