JanjgirChampa Arrest : प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने कॉलेज के प्रोफेसर का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल है. पुलिस ने बाइक और 5 मोबाइल को भी जब्त किया है. बदमाशों ने प्रोफेसर के खाते से 14 लाख निकलवा लिया था, लेकिन राहत की बात रही कि बैंक में रुपये जमा कर दिए गए.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

दरअसल, खरौद कॉलेज के प्रोफेसर रामकुमार कंवर को फोन करके खरौद बुलाया गया, फिर बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. फिर मारपीट कर प्रोफेसर का न्यूड वीडियो बना लिया और 25 लाख रुपये की मांग की. बदमाशों ने धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस अलर्ट हुई और नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों करण दिनकर, अरुण मनहर, श्याम सिन्हा और कार्तिकेश्वर रात्रे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कुआं में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, दोनों बच्चियां चचेरी बहन, सदमे में परिजन, रो-रोकर बुरा हाल, तफ्तीश कर रही पुलिस

error: Content is protected !!