



जांजगीर-चाम्पा. धान खरीदी केंद्रों में हमालों द्वारा किसानों से अवैध वसूली की शिकायत के बाद विधायक ब्यास कश्यप ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हमालों को राशि दी जाती है. ऐसे में किसी भी किसान को तौलाई के लिए हमालों को राशि नहीं देना है. विधायक ब्यास कश्यप ने कहा है कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों को जागरूक करने और हमालों को तौलाई के लिए कोई राशि नहीं देने को लेकर सभी केंद्रों में पोस्टर लगाया जाएगा, ताकि किसानों से वसूली बंद हो.
दरअसल, धान खरीदी केंद्रों में तौलाई के नाम पर किसानों से अलग से राशि, केंद्र प्रभारी के संरक्षण में हमालों द्वारा ली जाती है, जबकि हमालों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा राशि दी जाती है. बावजूद, किसानों से तौलाई के नाम पर राशि वसूली की जाती है.






